Spiritual education

Wednesday, July 15, 2020

Nag pooja kitani labhdayak

नाग पूजा कितने लाभदायक है


नागपंचमी की कथा का जिक्र करते हुए भविष्यपुराण के पंचमी कल्प में नाग पूजा, नागों की उत्पत्ति और उनके द्वारा पंचमी तिथि को खास बनाए जाने के कारण का जिक्र कहा गया है। दरअसल जब सागर मंथन हुआ था तब माता की आज्ञा ना मानने के कारण इन्हें शाप मिला की राजा जनमेजय के यज्ञ में जलकर तुम सभी भस्म हो जाओगे। तब घबराए हुए नाग ब्राह्माजी की शरण में पहुंचे। ब्रह्माजी ने इन्हें बताया कि जब नागवंश में महात्मा जरत्कारू के पुत्र आस्तिक होंगे वह आप सभी की रक्षा करेंगे। जिस दिन ब्रह्माजी ने नागो को रक्षा का उपाय बताया था वह पंचमी तिथि थी। आस्तिक मुनि ने सावन की पंचमी को ही नागों को यज्ञ में जलने से बचाया और इनके ऊपर दूध डालकर जलते हुए शरीर को शीतलता प्रदान किया। इस समय ही नागों ने आस्तिक मुनि से कहा कि पंचमी को जो भी मेरी पूजा करेगा उसे नागदंश का भय नहीं रहेगा। तब से पंचमी तिथि के दिन नागों की पूजा की जाती है।
इस स्वतंत्रता से इतना तो हमें देखने को मिला ही है कि पहले के ऋषि मुनि जीवो को बचाने में कितनी दिलचस्पी रखते थे इस दंतकथा के आधार पर नाग पंचमी शुरू हुई हो तो इससे तो यही कहा जाएगा नाग जनता को डराकर पुजवा रहे हैं
भारत में अंध श्राद्ध चरम पर 

हमारे देश में अंधविश्वास चरम पर है अंधविश्वास के चलते नागों को पूजने की परंपरा शुरू हुई है जबकि ऐसा एक भी केस देखने में नहीं आया कि नाग पूजा से इन लोगों को कोई सुख सुविधा या कोई कार्य हुआ हो यह तो सिर्फ उन ऋषियों द्वारा सर्पों की प्रजाति को बचाने के लिए किया गया एक प्रयास को त्योहार के रूप में परिवर्तित हमारे देश के प्रतिष्ठित ब्राह्मण जो जनता को गलत रास्ता दिखाते हैं ने कर दिया इस अंधविश्वास को तोड़ने के लिए हमें प्रमाण की जरूरत होगी

भारत की जनता की आस्था का दुरुपयोग खूब हो रहा है इस अंधविश्वास पर भारत में हुए कबीर साहिब जी ने कटाक्ष किया
यथार्थ ताकि जानकारी दी वेदों पुराणों गीता जी में वर्णित पूजा की विधि से अवगत कराया तथा पत्र पूजा में मूर्ति पूजा के खंडन करके इस भोली जनता को सन्मार्ग बताने की कोशिश की उस समय भारत मैं जनता शिक्षित नहीं होने से ज्ञानियों गुरुओं का दाग लग गया और जनता को कबीर साहेब द्वारा बताइए सच्चाई झूठा बताया परमेश्वर कबीर साहेब द्वारा लिखित कबीर सागर को वर्तमान में सच्चे गुरु रामपाल जी महाराज द्वारा भारत की जनता को सरल व आसान भाषा में सत्संग के माध्यम से तथा पुस्तकों के माध्यम से उस वेदों पुराणों गीता जी में वर्णित सच्ची शास्त्र अनुकूल भक्ति से अवगत करा रहे हैं आज की शिक्षित जनता उस सच्चाई को अपने मूल शास्त्रों में देखकर उस पर गौर फरमाएं जिससे कि हम अंधविश्वास से बच सकें और इस मनुष्य जन्म के मूल उद्देश्य को जानकर जन्म मरण के चक्कर से मुक्त हो सकें अधिक जानकारी के लिए आप जरूर देखें साधना टीवी शाम 7:30 से 8:30 हमेशा

Wednesday, July 8, 2020

what Right education

सही शिक्षा क्या है


  शिक्षा का महत्व मानव जीवन में बहुत ही ज्यादा हो गया है वर्तमान में अशिक्षित व्यक्ति को कोई इज्जत नहीं मिलती तथा वह अपने दैनिक कार्यों में परेशानी अनुभव करता है क्योंकि हर जगह शिक्षा की जरूरत होती है जो स बैंक में सरकारी ऑफिसों में हर जगह शिक्षा की जरूरत होती है इसीलिए वर्तमान में अशिक्षित व्यक्ति की समाज में भी कोई इज्जत नहीं होतीआज के डिजिटल जमाने में शिक्षा का महत्व और भी कई गुना बढ़ जाता है
वर्तमान में शिक्षा का महत्व समाज में इसलिए भी है क्योंकि सरकारी नौकरी में शिक्षित होना अनिवार्य होता है इसी लिए  भी  शिक्षा मिल की होड़ लगी हुई है  वर्तमान में सरकारें भी शिक्षा पर जोर दे रही है जिससे कि हर इंसान शिक्षित होकर अपना सभी कार्य सरलता से कर सकें जो शिक्षाएं वर्तमान में सरकारी स्कूलों में दी जा रही है उनमें नैतिक शिक्षा ना मिलने से समाज में कुरीतियां फेल रही है कुरीतियों की मूल जड़ शिक्षा के साथ-साथ वर्तमान में इलेक्ट्रिक टेलीविजन भी है जिससे फिल्मों में दिखाए गए अश्लीलता के कारण भी समाज में कई तरह की कुरीतियां खेल रही है  महान संतों ने बताया है कि शिक्षा एक विष के समान है अगर इसका सही उपयोग ना किया जाए तो अभिमान रूपी राक्षस पनपता है जो इस मानव जीवन के लिए सबसे खतरनाक

वर्तमान में शिक्षा का महत्व


शिक्षा प्राप्ति के बाद इस मानव जीवन का मूल उद्देश्य जो हमारे पवित्र ग्रंथों में लिखा है उसके अनुसार हमें आध्यात्मिकता
की ओर अग्रसर होना चाहिए जिससे हमारा मनुष्य जीवन सुख में बन सके मनुष्य जीवन हमारे पवित्र शास्त्रों में बताए अनुसार मोक्ष प्राप्ति के लिए मिला है इस मूल उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें अपने सद ग्रंथों में बताए अनुसार एक सतगुरु की जरूरत होती है उस सतगुरु के प्राप्ति के उपरांत ही हम मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं वर्तमान में सतगुरु संत रामपाल जी महाराज के सिवा पूरी दुनिया में और कोई नहीं है इसका हमारे सदग्रंथो प्रमाणित कर दिया है मनुष्य जीवन को सफल बनाने वाले आध्यात्मिक ज्ञान को सरलता से समझाते हुए तथा हमारे शास्त्रों के अनुकूल भक्ति विधि बताने वाले संत रामपाल जी महाराज पूर्ण मोक्ष की भक्ति विधि से किसी भी तरह का व्यक्ति इस भक्ति को करके पूर्ण मोक्ष प्राप्त कर सकता है अधिक जानकारी के लिए जरूर देखें साधना टीवी 7:30 से 8:30 हमेशा

Nag pooja kitani labhdayak

नाग पूजा कितने लाभदायक है नागपंचमी की कथा का जिक्र करते हुए भविष्यपुराण के पंचमी कल्प में नाग पूजा, नागों की उत्पत्ति और उनके द्वारा ...