Krisna janmastmi
वर्तमान में विष्णु अवतार श्री कृष्ण को पूर्ण भगवान मानकर आज कम से कम पूरा भारत महान कि इन से बड़ी कोई शक्ति नहीं यह तीन लोक के मालिक इनकी सामर्थ्य यह है कि मोरध्वज के पुत्र ताम्रध्वज को आरे से चिरवा कर पुन्हे जीवित करदिया जबकि महाभारत के युद्ध में अभिमन्यु जो श्री कृष्ण बहन सुभद्रा का पुत्र था उसको जीवित नहीं कर सके क्योंकि उसके स्वास बाकी नहीं थे और ताम्रध्वज के स्वास बाकी थे इसलिए जीवित कर सके पूर्ण परमेश्वर दो वह होता है जो अगर उसकी आयु भी क्षीण हो गई हो तो भी उसको सत वर्ष की आयु अपने कोठे से प्रदान करता है उस पूर्ण ब्रह्म परमेश्वर की जानकारी चारों वेदों में वर्णित है उस पूर्ण ब्रह्म की भक्ति करने से हमारे जीवन में कभी कष्ट नहीं आए आते हैं अगर परमेश्वर की भक्ति करते हुए भी कष्ट आएंगे तो फिर भगवान की भगति का क्या मतलब
No comments:
Post a Comment
आध्यात्मिक ज्ञान के लिए हमसे जुड़ें